3 AUG 2024
Credit: Sony, AP, Getty, BCCI, PTI
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला गया.
इस मैच में श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने अंतिम ओवर्स में दो गेंदों पर भारत के दो विकेट लेकर मैच को टाई करवाने में अहम भूमिका निभाई.
एक समय भारतीय टीम मैच मैच जीतने की स्थिति में लग रही थी. लेकिन फिर श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने लगातार 2 विकेट लेकर मैच पलट दिया.
शिवम दुबे (25) अर्शदीप सिंह (0) भारतीय टीम के 230 के स्कोर पर 48वें ओवर की चौथी व पांचवीं गेंद पर आउट हुए और यहां से मैच टाई हो गया.
वैसे अर्शदीप चाहते तो आराम से सिंगल रन लेकर भी मैच खत्म कर सकते थे. पर उन्होंने हवाई शॉट खेलने की कोशिश की और वह LBW आउट हो गए.
इसके बाद तो सोशल मीडिया पर फैन्स उखड़ गए, उनकी खूब आलोचना हुई. हालांकि कई फैन्स ने अर्शदीप का सपोर्ट भी किया.
मैच खत्म होने के बाद अर्शदीप और भारतीय वनडे कप्तान का एक फोटो चर्चा में रहा, जिसमें रोहित काफी गुस्से में दिख रहे थे.
इस दौरान रोहित शर्मा से हाथ मिलाते हुए अर्शदीप की निगाहें नीचे की ओर थी, ऐसा लगा कि अर्शदीप भी अपनी शॉट से उदास थे.