रोहित शर्मा ने बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, आज तक कोई नहीं कर पाया वैसा...

Aajtak.in/Sports

13 September 2023

Credit: Getty/Star Sports

भारत ने एश‍िया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से पटखनी दी. इस तरह उसने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. 

टीम इंडियाा  एक समय 213 रन बनाकर संकट में फंसी थी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 172 रनों पर समेटकर विजय पताका लहरा दी.

एश‍िया कप के वनडे फॉर्मेट में नौवीं बार टीम इंड‍िया ने फाइनल में जगह बनाई है. अब 17 सितंबर को टीम इंडिया श्रीलंका या पाकिस्तान से फाइनल खेलेगी. 

रोहित ने फाइनल से पहले ही अपनी कप्तानी का लोहा मनवा लिया है. उनके नेतृत्व में दूसरी बार भारतीय टीम एशिया कप फाइनल में पहुंची है. 

2018 में जब भारत ने एशिया कप जीता तब रोहित ही कप्तान थे. दिलचस्प बात है कि रोहित के कप्तान रहते हुए भारत वनडे फॉर्मेट के एशिया कप में भारत को हार नहीं मिली है. 

रोहित ने अभी तक पांच साल के दौरान एशिया कप के दो एडिशन के नौ मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की है. इनमें से आठ मुकाबले जीते हैं. 

2 स‍ितंबर को पाकिस्तान के ख‍िलाफ एक मैच बारिश के चलते नतीजे तक नहीं पहुंच सका था. 

वैसे, भारत और पाकिस्तान के बीच एश‍िया कप के वनडे इत‍िहास में आज तक फाइनल नहीं हुआ है. ऐसे में 17 सितंबर को यह भ‍िड़ंत हो सकती है.