भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाना है.
PIC: Twitter/Gettyइस मुकाबले के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम चेन्नई पहुंच चुकी है.
अब सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा एक फैन को शादी का प्रपोजल दे रहे हैं.
यह वीडियो उस वक्त का है जब खिलाड़ी एयरपोर्ट से गुजर रहे थे. उसी दौरान वह फैन बैकग्राउंड में सेल्फी रिकॉर्ड कर रहा था.
इसी दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फैन को गुलाब देते हुए कहा, 'यह लो, यह तुम्हारे लिए है.'
उस फैन ने थैंक्यू कहा जिसपर रोहित शर्मा कहते हैं, 'क्या तुम मुझसे शादी करोगे.'
रोहित शर्मा दूसरे वनडे में कुछ खास नहीं कर पाए थे और महज 13 रन ही बना पाए.