रोहित शर्मा 7 साल बाद करेंगे ODI में गेंदबाजी? IPL में ले चुके हैं हैट्रिक

18 OCT 2023 

Credit: ICC, BCCI, Instagram

टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अब अपने तीनों मैचों जीतकर वर्ल्ड कप की प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपरी पायदान पर है. 

अब रोहित शर्मा एंड कंपनी का अगला वर्ल्ड कप मुकाबला पुणे में बांग्लादेश से 19 अक्टूबर को है.  

बहरहाल, इस मुकाबले से पहले रोह‍ित शर्मा नेट प्रैक्ट‍िस के दौरान ऑफ स्प‍िन- गेंदबाजी करते हुए द‍िखाई दिए. इस दौरान उनके पास आर अश्व‍िन भी खड़े हुए द‍िखे. 

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वो बांग्लादेश के ख‍िलाफ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. 

हिटमैन ने 254 वनडे में 8 विकेट झटके हैं. उन्होंने आख‍िरी बार इस फॉर्मेट में 12 जनवरी 2016 को गेंदबाजी की थी. 

वहीं टी20 में रोहित ने साल 2012 में आख‍िरी बार गेंदबाजी की थी. वहीं टेस्ट में रोह‍ित ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ बॉल‍िंग करते हुए द‍िखे थे.   

आईपीएल में रोह‍ित के नाम 15 विकेट हैं. उन्होंने 2009 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के ख‍िलाफ हैट्रिक भी ली थी.

रोहित शर्मा पिछले तीन मैचों में 86, 131, 0 की पारी खेल चुके हैं. वह इस बार वर्ल्ड कप में पूरी तरह रंग में लग रहे हैं.