रोहित शर्मा अब जरूर खेलेंगे अगला वनडे वर्ल्ड कप! देखिए पब्लिक डिमांड का VIDEO

06 Oct 2024

Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी.

हालांकि, इसके बाद रोहित की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब अपने नाम किया. तब फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था.

टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था.

अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 में होना है. रोहित तब 40 साल के होंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि हिटमैन रोहित यह अगला वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे.

मगर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित के सामने होस्ट लोगों से पूछते हैं कि क्या आप भारत को वनडे वर्ल्ड कप जीतते देखना चाहते हैं?

क्या आप चाहते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करें? इसके बाद लोगों की भीड़ रोहित-रोहित... के नारे लगाने लगती है.

वीडियो...

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

अगर रोहित शर्मा फिटनेस बरकरार रखते हैं तो पब्लिक डिमांड पर वो अगला वनडे वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं. हालांकि इस पर रोहित का क्लियर बयान नहीं है.