वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से 19 नवंबर को हार मिली.
यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने 6 विकेट से 42 गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली.
फाइनल मैच के बाद टीम इंडिया की मेडल सेरेमनी हुई. यह पूरे वर्ल्ड कप के दौरान चर्चा में रही, जिसमें सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक को फील्डिंग कोच टी दिलीप मेडल देते हैं.
इस सेरेमनी के दौरान टी दिलीप ने टीम इंडिया की पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में फील्डिंग की तारीफ की.
इस दौरान टीम इंडिया के कई फील्डर्स का मुंह लटका हुआ नजर आया. सिराज पूरे समय उदास दिखे.
वहीं कप्तान रोहित शर्मा मेडल सेरेमनी के दौरान नजर नहीं आए, जबकि विराट कोहली को फाइनल के बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया.