टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी क्यों नहीं गए रोहित शर्मा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच गुवाहाटी में है.
टीम इंडिया तिरुवनन्तपुरम से सीधा गुवाहाटी ही पहुंच गई थी.
लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ नहीं थे.
रोहित शर्मा मैच से ठीक एक दिन पहले यानी 1 अक्टूबर को गुवाहाटी पहुंचे.
रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस सेशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी मिस कर दी थी.
रोहित की गैरमौजूदगी ने फैन्स की टेंशन बढ़ा दी और हर कोई सवाल करने लगा.
रोहित शर्मा का फिट रहना काफी ज़रूरी है, क्योंकि टीम इंडिया को वर्ल्डकप खेलना है.