रोहित शर्मा बनाएंगे ये शर्मनाक रिकॉर्ड? ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय

17 Jan 2024

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच आज (17 जनवरी) तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शुरुआती 2 मैच जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

इस सीरीज में रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. यदि उन्होंने तीसरे मैच में एक गलती और कर दी, तो एक शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम होगा.

रोहित शुरुआती दोनों मैचों में खाता नहीं खोल सके. पहले मैच में 2 गेंद खेलकर रनआउट हुए, जबकि दूसरे मैच में पहली बॉल पर बोल्ड हुए.

यदि रोहित तीसरे मैच में भी जीरो पर आउट होते हैं, तो वो लगातार 3 टी20 मैचों में डक पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय प्लेयर बन जाएंगे.

इससे पहले यह रिकॉर्ड स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने बनाया था. वो दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 के बीच 3 बार डक पर आउट हुए थे.

टी20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा 4 बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक के नाम है. वो दिसंबर 2020 से मार्च 2023 तक 4 मैचों में आउट हुए थे.