Aajtak.in/Sports
रोहित शर्मा क्रिकेट इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड बना डालेंगे, जिसे आने वाले समय में किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ना मुश्किल हो जाएगा.
दरअसल, रोहित शर्मा ने सभी फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) के 443 मैचों में 534 छक्के मारे हैं. 19 छक्के जड़ते ही वह क्रिस गेल की बराबरी कर लेंगे.
जिस तरह का अभी रोहित शर्मा का हालिया टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म रहा, ऐसे में वो अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में यह कारनामा पूरा कर सकते हैं.
सबसे ज्यादा छक्के (ओवरऑल) जड़ने का रिकॉर्ड फिलहाल 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल के नाम हैं. गेल ने 483 मैचों में 553 छक्के जड़े थे.
वर्तमान में रोहित शर्मा के पीछे टीम इंडिया से केवल विराट कोहली हैं. विराट ने 500 मैचों में 279 छक्के जड़े हैं.
वहीं जो खिलाड़ी अभी क्रिकेट में सक्रिय हैं, उनमें मार्टिन गुप्टिल (383 छक्के) और जोस बटलर (304 छक्के) शामिल हैं.
गेल और रोहित के बाद सबसे ज्यादा छक्के मारने की लिस्ट में शाहिद आफरीदी हैं. उन्होंने 524 मैचों में 476 छक्के लगाए हैं.
सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ब्रैंडन मैक्कुलम (398), मार्टिन गुप्टिल (383), महेंद्र सिंह धोनी (359), सनथ जयसूर्या (352), इयोन मॉर्गन (346) भी शामिल हैं.
यानी देखा जाए तो ओवरऑल छक्के मारने की लिस्ट में वर्तमान में रोहित शर्मा के आसपास कोई नहीं हैं. ऐसे में उनके लिए यह सुनहरा रिकॉर्ड बनाने का मौका है.