आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (19 नवंबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया.
मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी और उसने 178 रनों पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे
इसी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली. इस दौरान धांसू 3 छक्के और 4 छक्के जड़े.
इसी पारी के दम पर रोहित किसी एक वर्ल्ड कप सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 597 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के नाम था, जिन्होंने 2019 सीजन में 578 रन बनाए थे.
इस लिस्ट के टॉप-5 में रोहित के अलावा कोई भारतीय कप्तान नहीं हैं. तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (548) हैं.
रोहित ने 2023 वर्ल्ड कप में 11 मैच खेले, जिसमें 54.27 के औसत से 597 रन बनाए. इस दौरान 1 शतक और 3 फिफ्टी लगाईं.