रोहित शर्मा आज रचेंगे इतिहास? टी20 इंटरनेशनल में कोई नहीं कर सका ऐसा

20 June 2024

Getty, AP, AFP, Social Media

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आज (20 जून) खेलेगी.

यह मैच अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा.

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है, जो टी20 इंटरनेशनल में अब तक कोई नहीं बना सका.

यदि रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में 6 छक्के लगाते हैं, तो वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच देंगे.

6 छक्के लगाते ही रोहित के टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के पूरे हो जाएं और वो ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे.

फिलहाल, भारतीय कप्तान रोहित ने 154 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें सबसे ज्यादा 194 छक्के जमाए हैं. उन्होंने 364 चौके जड़े हैं.

इस लिस्ट में रोहित के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (173), तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर (130) हैं.