रोहित शर्मा ने रचा इतिहास... इस मामले में कर ली धोनी की बराबरी

15 Jan 2024

Credit: Getty & Social Media

भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला इंदौर में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.

इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. पहला मैच भी भारत ने 6 विकेट से ही जीता था.

इस जीत के साथ ही रोहित ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है.

दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक 41 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीत लिए हैं.

इस तरह रोहित ने बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में धोनी (41) की बराबरी कर ली है.

फिलहाल, अफगानिस्तान के असगर अफगान, पाकिस्तान के बाबर आजम और युगांडा के ब्रायन मसाबा ने बराबर 42 मैच जीते हैं.

रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज का अगला मैच जीतकर असगर, बाबर और मसाबा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे.