भारतीय टीम को आज (14 जनवरी) अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेलना है.
सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने जीता था. इस तरह उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में यदि आज दूसरा मैच भी जीतते हैं, तो भारतीय टीम सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी.
मगर इस जीत के साथ ही रोहित भी एक शानदार रिकॉर्ड के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर लेंगे.
दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक 40 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं.
जबकि धोनी की कप्तानी में 41 मुकाबले जीते थे. ऐसे में रोहित के पास जीत के मामले में धोनी की बराबरी का मौका है.
फिलहाल, अफगानिस्तान के असगर अफगान, पाकिस्तान के बाबर आजम और युगांडा के ब्रायन मसाबा ने बराबर 42 मैच जीते हैं.