6 जून 2024
Credit: ICC, Social Media
रोहित शर्मा ने 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
मैच के बाद रोहित की मां पूर्णिमा शर्मा ने भी अपने बेटे के लिए 6 जून को इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया.
इस फोटो में रोहित की मां पूर्णिमा ने एक ऐसा फोटो शेयर किया, इसमें रोहित 2007 और 2024 का बदलाव दिख रहा है.
रोहित 2007 की टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया की जर्सी और एशिया कप की जर्सी में दिख रहे हैं.
रोहित के इस फोटो पर फैन्स भी भावुक हो गए और उन्होंने इस पोस्ट पर जमकर कमेंट किए. एक फैन ने लिखा रोहित जैसा गिफ्ट देने के लिए शुक्रिया.
बहरहाल, रोहित ने इस मैच में खेलकर 600 इंटरनेशनल छक्के, 4000 टी20 इंटरनेशनल रन जैसे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में 5 जून को जीत के साथ शुरुआत की. आयरलैंड को भारत ने ओपनिंग मैच में 8 विकेट से रौंद दिया.
इस मैच में रोहित शर्मा 37 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. वह मैच में रिटायर्ड हर्ट हुए. रोहित ने इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के जड़े.