01 Mar 2024
Credit: PTI/Social Media
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
इनकी शादी 12 जुलाई 2024 को होने जा रही है, लेकिन इसका प्री-वेडिंग इवेंट शुक्रवार 1 मार्च से जामनगर में शुरू हो गया है जो 3 मार्च तक चलेगा.
प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने के लिए भारतीय ही नहीं विदेशी क्रिकेट स्टार्स भी जामनगर पहुंच चुके हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ जामनगर पहुंचे. धोनी लाल टी-शर्ट और काली पैंट में नजर आए.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ प्री-वेडिंग उत्सव के लिए जामनगर पहुंचे. रोहित प्री-वेडिंग इवेंट के बाद धर्मशाला में भारतीय टीम से जुड़ेंगे.
हार्दिक पंड्या अपने भाई क्रुणाल के साथ स्पॉट किए गए. हार्दिक फिलहाल इंजरी के चलते क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं.
'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर भी प्री-वेडिंग सेरेमनी में भाग लेने के लिए गुजरात के जामनगर पहुंच चुके हैं. सचिन अपनी बेटी सारा और वाइफ अंजलि के साथ पहुंचे.
टी20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान भी जामनगर पहुंच चुके हैं.
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान भी जामनगर पहुंच चुके हैं. राशिद ने तो सूर्यकुमार यादव के साथ पोज भी दिया.
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो और लखनऊ सुपर जायंट्स के उप-कप्तान निकोलस पूरन भी जामनगर लैंड कर चुके हैं.
ईशान किशन भी इस समारोह का हिस्सा बनने वाले हैं. ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली थी.