रोहित से पहली बॉल पर ही छक्के की डिमांड, हिटमैन भड़के, बोले-पागल है क्या

11 OCT 2024 

Credit: Getty, AP, PTI

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट में से एक में न खेल पाने की खबरों के बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है. 

इस वीडियो में रोहित नेट्स में पसीना बहाते हुए दिख रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद रोहित अगले सप्ताह से शुरू होने वाले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत के अगले मैच के लिए तैयार हैं. 

बेंगलुरु में होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व टीम इंड‍िया के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में ट्रेनिंग करते हुए नजर आए. 

हिटमैन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस वीड‍ियो को शेयर किया. जिसमें वो शानदार लय में नजर आए. 

इस वीडियो की शुरुआत में किसी ने भारतीय कप्तान से पूछा कि क्या वह पहली गेंद पर छक्का लगाएंगे, इस पर रोहित ने कहा- पागल हो गया है क्या...

पहले वीडियो देख लीज‍िए...

इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था रोहित ऑस्ट्रेलिया में होने वाली पांच मैचों की सीरीज के कम से कम एक टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि रोहित व्यक्तिगत कारणों से 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट में से एक को छोड़ सकते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया का दौरा 22 नवंबर से शुरू होगा, जिसका पहला टेस्ट पर्थ में होगा जबकि दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा. 

ऑस्ट्रेलिया-भारत का टेस्ट शेड्यूल पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (डे-नाइट) तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी