सरफराज की रोहित ने नहीं मानी बात, जुरेल की वजह से टीम इंड‍िया को तगड़ा नुकसान, VIDEO 

7 MAR 2024 

Credit: Getty, BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच आज (7 मार्च) से धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं. आज मैच का पहला दिन है. 

रोहित ब्रिगेड इस सीरीज में पहले ही 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है. हैदराबाद का टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने वाइजैग, राजकोट और रांची टेस्ट में जीत दर्ज की थी. 

बहरहाल इस मैच में 26वें ओवर की अंत‍िम गेंद पर एक अजीव वाकया देखने को मिला, जो कुलदीप यादव ने फेंकी थी. 

कुलदीप की इस गेंद पर जैक क्राउली कैच आउट थे, लेकिन टीम इंड‍िया ने इस पर DRS नहीं ल‍िया. जबकि सरफराज खान और शुभमन गिल कैच को लेकर आश्वस्त थे. 

दरअसल, रोहित ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल से बात करने के बाद DRS नहीं लिया. बाद में अल्ट्राएज में दिखा कि जैक क्राउली आउट थे. 

ऐसे में अगर कप्तान रोहित ने जुरेल की बात ना मानकर सरफराज की बात मानी होती तो जैक क्राउली आउट हो गए होते. 

बाद में टीवी रीप्ले देखकर रोहित सरफराज को देखकर मुस्कराते हुए नजर आए, जुरेल भी बेहद उदास दिखे. 

हालांकि, जैक क्राउली कुछ देर बाद ही कुलदीप यादव की गेंद पर 79 रन पर चलते बने, वो क्लीन बोल्ड हो गए.