'रोहित, प्लीज यार...', फैन गर्ल की पुकार पर हिटमैन ने किया ऐसा काम, VIDEO

23 Oct 2024

Getty, BCCI, AFP, AP, PTI

भारतीय टीम इस समय अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसका दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा.

पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में दूसरा टेस्ट जीतकर भारतीय टीम सीरीज में बराबरी पर आना चाहेगी.

भारतीय टीम ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को पुणे स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस भी की. इसी दौरान का भारतीय कप्तान रोहित का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो में रोहित ड्रेसिंग रूम की ओर जाते दिख रहे हैं. इसी दौरान एक फैन गर्ल उनसे ऑटोग्राफ देने की गुहार करती है, जिस पर रोहित भी मुस्कुराकर उसकी बात मान लेते हैं.

वीडियो में फैन गर्ल कहती है, 'रोहित भाई प्लीज यार ऑटोग्राफ दे दो. बहुत तेज भूख लगी है यार' यह सुनकर रोहित मुस्कुराते हुए कहते हैं- आया, आया.

रोहित पास जाकर फैन को ऑटोग्राफ देते हैं. तब वह गर्ल कहती है- थैंक्यू, विराट (कोहली) भाई को भी बोलना मेरा ठीक है. उनको बोलना बहुत बड़ी फैन आई थी.

फैन गर्ल की यह बात सुनकर रोहित भी हंसने लगते हैं. वो उसी हंसी के साथ कहते हैं, 'बोलता हूं.' यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो...