Date: 24.01.2023 By: Aajtak Sports

रोहित शर्मा ने सीरीज जीत के बाद किसे थमाई ट्रॉफी?

भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर वनडे सीरीज क्लीन स्वीप कर दी है.

Photo: Getty/PTI

इंदौर में 24 जनवरी को हुए तीसरे वनडे मैच में भारत ने 90 रनों से जीत हासिल की. 

Photo: Getty/PTI

सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी हासिल की. 

Photo: Getty/PTI

ट्रॉफी मिलने के बाद रोहित शर्मा ने दिल जीत लिया और ट्रॉफी केएस भरत को दी.

Photo: Getty/PTI

केएस भरत को वनडे सीरीज में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला, वह पंत की जगह टीम में आए थे.

Photo: Getty/PTI

एमएस धोनी हो या फिर विराट कोहली और अब रोहित शर्मा ने हर बार ऐसा ही किया है. 

Photo: Getty/PTI

टीम के कप्तान अक्सर युवा प्लेयर या ऐसे प्लेयर जिन्हें मौका नहीं मिलता उन्हें ही ट्रॉफी थमाते हैं. 

Photo: Getty/PTI