'कोई उंगली करेगा तो हमारे लड़के...' मैदान में उतरे रोहित, ऑस्ट्रेल‍िया को सुनाई खरी-खरी 

4 JAN 2025  

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल रहे. 

Credit: Star Sports, 7Cricket, AP, AFP, Getty

उन्होंने प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला किया. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. 

वह आज (4 जनवरी) को मैच में लंच के दौरान बातचीत करने स‍िडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में आए और टीम से बाहर रहने के अलावा अपने भव‍िष्य पर बात की. 

वहीं उन्होंने यह भी कि स‍िडनी टेस्ट से हटने का फैसला उनका खुद का था, इस बारे में उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से व‍िमर्श किया. 

VIDEO 

वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर जमकर कहासुनी हुई है.

सिडनी मैच के पहले दिन (3 जनवरी) भी जसप्रीत बुमराह और सैम कोस्टांस के बीच झड़प देखने को मिली. 

रोहित शर्मा ने दूसरे दिन (4 जनवरी) लंच के बाद बाद साफ तौर पर कहा अगर कोई हमारे लड़कों को उंगली करेगा तो हम भी पीछे हटने वाले नहीं हैं. 

रोहित ने कहा- देखिए हम यहां पर चुप बैठने तो नहीं आए हैं. अगर कोई हमारे लड़कों को उंगली करेगा और बोल बच्चन देगा तो वो भी शांत नहीं बैठने वाले हैं. 

जैसा करोगे वैसा ही सामने से भी सुनने को मिलेगा. तो हमारी टीम के खिलाड़ियों को उलझने की कोशिश तो बिल्कुल भी नहीं करना.

दरअसल, रोहित शर्मा का यह पूरा बयान सैम कोंस्टास समेत पूरी ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम पर सीधा वार था. जो लगातार भारतीय ख‍िलाड़‍ियों से बेवजह टकरा रहे हैं.