DJ को 'दिल-दिल पाकिस्तान' बजाने से रोहित ने किया था मना... वर्ल्ड कप के बीच बड़ा बयान

23 May 2023

Credit: Getty & Social Media

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पूर्व इंग्लिश कप्‍तान माइकल वॉन का बड़ा बयान आया है.

बता दें कि 14 अक्‍टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को 7 विकेट से हराया था.

मैच के बाद पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने कहा था कि उन्हें स्टेडियम में कहीं दिल-दिल पाकिस्तान बजते हुए नहीं सुना.

इसी बयान पर माइकल वॉन ने आर्थर का मजाक उड़ाया और कहा कि रोहित ने DJ को दिल-दिल पाकिस्तान बजाने से मना किया था.

दरअसल, वॉन ने एडम गिलक्रिस्‍ट के साथ  एक पॉडकास्‍ट में यह बात कही, जिसे सुनकर गिलक्रिस्‍ट भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाए.

वॉन ने Club Prairie Fire पॉडकास्‍ट में आर्थर का मजाक उड़ाते हुए कहा- बिना कोई शक के, रोहित शर्मा का बेस्‍ट कदम था.

वॉन ने कहा- उस कदम से रोहित ने मैच जीता. पाकिस्‍तानी कोच ने बाद में इस तरफ इशारा किया. रोहित ने डीजे को कहा 'दिल दिल पाकिस्तान' मत बजाओ.