03 Nov 2024
Getty, AFP, AP, PTI, BCCI
भारतीय टीम को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है. तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.
मैच में भारत को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट मिला था. जवाब में तीसरे दिन (3 नवंबर) भारतीय टीम 121 रन ही बना सकी और 25 रनों से मुकाबला गंवा दिया.
न्यूजीलैंड से तीसरा टेस्ट हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर को लेकर सवाल दागे गए, तो कप्तान रोहित ने उनका बचाव किया और जवाब देते हुए सपोर्ट भी किया.
कोचिंग स्टाफ को लेकर पूछे गए सवाल पर रोहित ने कहा कि उन्हें आए हुए अभी 4 से 5 महीने ही हुए हैं. कप्तान ने कहा कि किसी भी चीज का फैसला करना अभी बहुत जल्दी है.
रोहित ने कहा- कोचिंग स्टाफ शानदार हैं. उन्हें अभी बहुत ज्यादा समय नहीं मिला. ये खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है कि वे रिजल्ट में उनकी मदद करें.
कप्तान रोहित ने आगे कहा- ये सुनिश्चित करें कि हम उनकी सोच प्रोसेज के साथ तालमेल बिठाएं. किसी भी चीज का फैसला करना अभी बहुत जल्दी है.