16 July 2024
Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
भारतीय टीम ने पिछले महीने ही टी20 वर्ल्ड कप जीता है. उसने 29 जून को हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था.
फाइनल में एक समय अफ्रीका को 30 गेंद पर 30 रन बनाने थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि तब उनका दिमाग बंद हो गया था.
भारतीय कप्तान रोहित ने डलास में एक कार्यक्रम में मैच के उस महत्वपूर्ण पल को याद करते हुए कहा- हां, मैं पूरी तरह से ब्लैंक हो चुका था.
तब आखिरी 30 गेंदों पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने 22 रन दिए और पूरी बाजी पलटकर मैच जिताया था.
रोहित बोले- मैं आगे की नहीं सोचता. मेरे लिए वर्तमान में बने रहना और अपने काम पर फोकस करना ही महत्वपूर्ण है. शांत रहकर प्लान को लागू करने की कोशिश होती है.
उन्होंने कहा- जब हम काफी दबाव में थे और दक्षिण अफ्रीका को 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे तो हमने जो पांच ओवर फेंके उससे पता चलता है कि हम कितने शांत थे.
आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीकी टीम 16 रन नहीं बना सकी थी. पंड्या ने इस ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट झटके और अपनी टीम को खिताब जिताया.