08 Dec 2024
एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को ढाई दिन में 10 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 14 नवंबर से ब्रिस्बेन में होगा. उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया है.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट खेल सकते हैं. रोहित ने कहा कि शमी के लिए दरवाजे खुले हुए हैं.
रिपोर्ट आई थी कि शमी आखिरी दो टेस्ट खेल सकते हैं. उनकी किट ऑस्ट्रेलिया भेजी जा चुकी है. बस वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से फिटनेस सर्टिफिकेट का इंतजार है.
रोहित ने शमी की वापसी पर कहा- निश्चित रूप से. दरवाजे पूरी तरह से खुले हैं. हम मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके घुटनों में कुछ सूजन आ गई थी.
'हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते, जहां वो मैच के दौरान बाहर हो जाए. हम सुनिश्चित होना चाहते हैं. हम उन पर दबाव नहीं डालना चाहते. BCCI की मेडिकल टीम उनकी मॉनिटरिंग कर रही है.'
शमी चोट की वजह से वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. फिलहाल वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं.