बेईमान ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर... रोहित बोले- बाहर जाओ!
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 4 विकेट से हराया
मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ आउट होने के बाद भी क्रीज से नहीं हट रहे थे
बेईमानी पर उतारू हुए स्मिथ पर रोहित शर्मा को गुस्सा आ गया और उन्होंने इशारे से उन्हें बाहर जाने को कहा
स्मिथ के बल्ले का किनारा लेकर बॉल विकेटकीपर के हाथों में चली गई थी, फील्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया
तब भारतीय कप्तान रोहित ने DRS लेने का फैसला किया. तब थर्ड अंपायर ने स्मिथ को आउट करार दिया
इसके बाद भी स्टीव स्मिथ थे कि क्रीज छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहे थे. इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है
यह वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 12वें ओवर में हुआ. तेज गेंदबाज उमेश यादव ने स्मिथ को आउट किया
विकेटकीपर कार्तिक और उमेश ने भरोसा जताया, तब रोहित ने DRS लिया. स्मिथ 35 रन बनाकर आउट हुए.
भारतीय टीम ने 208 रनों का स्कोर बनाया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट पर 211 रन बनाकर मैच जीत लिया