रोहित ने बता दिया वर्ल्डकप में कौन करेगा ओपनिंग
टी-20 वर्ल्डकप शुरू होने में अब एक महीने से कम का वक्त बचा है.
भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्डकप अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.
इस बीच टीम इंडिया के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर बहस चल रही है.
कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वर्ल्डकप में केएल राहुल ही ओपनिंग करेंगे.
रोहित ने कहा कि केएल राहुल का परफॉर्मेंस हमेशा दब जाता है.
कप्तान रोहित के मुताबिक, विराट कोहली बतौर तीसरे ओपनर टीम के साथ होंगे.
लगातार मांग उठ रही थी कि वर्ल्डकप में विराट कोहली से ओपनिंग करवानी चाहिए.