23 March 2023
By: Aajtak Sports
कप्तान रोहित ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा? मैच के बाद कही ये बड़ी बात
Getty and Social Media
भारतीय टीम ने अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी है
Getty and Social Media
तीसरा मैच चेन्नई में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 21 रनों से हार झेलनी पड़ी.
Getty and Social Media
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार का ठीकरा बगैर नाम लिए पूरी बल्लेबाजी और पिच पर फोड़ दिया.
Getty and Social Media
रोहित बोले- सीरीज से काफी कुछ टेकअवे मिला. हमें इस साल जनवरी से अब तक खेले गए सभी 9 वनडे मैचों को देखना चाहिए.
Getty and Social Media
रोहित ने कहा- इस हार से हमें निराशा जरूर मिली है, लेकिन हमें पता है कि बतौर टीम करना क्या है.
Getty and Social Media
रोहित बोले- किसी एक या दो व्यक्तियों को निशाना बनाने के बारे में नहीं है. यह एक टीम हार और असफलता है.
Getty and Social Media
तीसरे वनडे की हार पर रोहित ने कहा- टारगेट बड़ा नहीं था. मगर दूसरे हाफ में पिच थोड़ी मुश्किल हो गई थी.
Getty and Social Media
कप्तान ने कहा- मैं नहीं मानता कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की. पार्टनरशिप अहम होती है और हम ऐसा नहीं कर सके.
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!