भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में सीरीज़ का तीसरा मैच खेला जा रहा है.
टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में पहली बॉल खेली और इसी पर उन्हें जीवनदान मिल गया.
मिचेल स्टार्क की बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में गई.
ऑस्ट्रेलिया ने अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया.
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया से गलती हुई कि उन्होंने डीआरएस नहीं लिया, जबकि बॉल की आवाज़ आई थी.
इस तरह कप्तान रोहित शर्मा मैच की पहली बॉल पर ही आउट होने से बच गए.