वर्ल्ड कप के बीच कप्तान रोहित ने भगाई 200 की स्पीड से कार... मिली ये सजा

18 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपना चौथा मुकाबला गुरुवार (19 अक्टूबर) बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेलना है.

मगर इससे एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा एक मुश्किल में फंसे नजर आए. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा अपने घर मुंबई से पुणे तक का सफर अपनी लग्जरी कार लेम्बोर्गिनी उरूस से कर रहे थे. 

इस दौरान रोहित करीब 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहे थे. जिससे उनकी कार के 1-2 नहीं बल्कि 3 चालान कट गए.

पुणे मिरर के मुताबिक, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे का रूट लेते हुए रोहित ने अपनी कार को 200 किमी प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ्तार से भगाया.

तेज रफ्तार कार और नियमों को तोड़ने के चलते रोहित शर्मा के कार की नंबर प्लेट पर तीन बार ऑनलाइन ट्रैफिक चालान किए गए.

एक सूत्र ने कहा- वर्ल्ड कप के बीच रोहित को कार नहीं चलानी चाहिए. बस से सफर करना चाहिए. या फिर एक पुलिस की गाड़ी साथ में हो. 

बता दें कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराया है. टीम टेबल में दूसरे नंबर पर है.