वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में बल्लेबाजी क्रम में भयंकर बदलाव देखने को मिले. रोहित शर्मा नंबर 7 पर खेलने उतरे.
वहीं विराट कोहली को तो बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला. ईशान किशन ने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की. फिर सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने आए.
रोहित ने मैच के बाद बताया कि वह वर्ल्ड कप 2023 से पहले निचले क्रम के बल्लेबाजों को मौका देना चाहते थे. आगे भी ऐसा होगा.
वनडे में रोहित शर्मा 12 साल बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, फिर वो विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिलाकर लौटे.
हिटमैन 15 जनवरी 2011 को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. रोहित 9 बार वनडे करियर में सातवें नंबर पर खेल चुके हैं.
इस बारे में रोहित ने पोस्ट मैच कहा, 'मैंने टीम इंडिया के के लिए जब डेब्यू किया तब सात नंबर पर बैटिंग की थी. उन दिनों की याद आ गई.'
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज की टीम 114 रन पर सिमट गई थी.
खास बात यह रही कि टीम इंडिया ने 163 गेंद शेष रहते हुए ब्रिजटाउन में यह जीत दर्ज की.
कुलदीप यादव 4 विकेट, रवींद्र जडेजा 3 विकेट लेकर गेंदबाजी में हीरो रहे. कुलदीप को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला.
वहीं बल्लेबाजी में ईशान किशन ने धमाका किया, उन्होंने 46 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
अब वनडे सीरीज का दूसरा मैच 29 जुलाई को ब्रिजटाउन में होगा, वहीं 1 अगस्त को तीसरा वनडे मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.