रोहित की होगी T20I में वापसी, खुद ही कही मन की बात? गंभीर पर दिया ये बयान

2 AUG 2024

Credit: BCCI, Getty 

भारतीय क्रिकेट टीम आज (2 अगस्त) कोलंबो में श्रीलंका के ख‍िलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करेगी. 

इसी बीच BCCI ने रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया, इसमें वो करीब एक महीने पहले मिली टी20 वर्ल्ड कप के बारे में बात करते दिखे. 

इस वीडियो को BCCI ने शेयर किया और रोहित ने वीडियो के अंत में कहा- दिस इज योर कैप्टन रोहित शर्मा स्पीकिंग (मैं आपका कैप्टन रोहित शर्मा बोल रहा हूं).  

रोहित ने इस वीडियो में सबसे खास बात यह कही कि उनको फील होता है कि वह आज भी टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए अपने पैड फिर से पहन सकते हैं. 

यानी एक तरह से रोहित ने यह बात तो कह दी कि वह टी20 इंटरनेशनल में खेलना चाहते हैं. वहीं कल (1 अगस्त) हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी रोहित ने कहा था कि उनको आज भी लगता है कि उन्होंने टी20 से संन्यास नहीं लिया है, बल्क‍ि रेस्ट पर हैं.  

हालांकि बाद में इसी वीडियो में रोहित ने यह भी कहा कि मेरा समय था, मैंने जी भरकर खेला. अब मूव ऑन होने की जरूरत है. नहीं यार भाई, अब छोड़ो भाई...

रोहित ने कहा कि एक नए दौर के साथ, नए कोच गौतम गंभीर के साथ अब हम आगे बढ़ेंगे. अब र‍िसेट बटन दबाने की जरूरत है. कुछ नए तो कुछ पुराने चेहरे दिखेंगे. 

टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से रौंदकर अब भारतीय टीम वनडे में दमखम दिखाने उतरेगी. सीरीज को सारे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेड‍ियम में 2, 4 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे. 

इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी वापसी कर रहे हैं. ज‍िन्होंने वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 से संन्यास ले लिया था. 

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

भारत-श्रीलंका का शेड्यूल 2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो 4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो 7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो