टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को गुरुवार को मोहाली में हुआ.
इस मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 158/5 का स्कोर खड़ा किया.
वहीं टीम इंडिया ने 15 गेंदे शेष रहते हुए मैच जीत लिया. जीत के हीरो शिवम दुबे रहे, जिन्होंने 60 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं एक विकेट भी लिया.
इस दौरान भारतीय टीम के रनचेज के दौरान रोहित शर्मा मैच की दूसरी ही बॉल पर 0 पर रन आउट हो गए.
दरसअल, यह रन हो सकता था लेकिन नॉन स्ट्राइकर पर खड़े शुभमन गिल ने उन्हें जवाब ही नहीं दिया.
नतीजतन रोहित को रनआउट होकर वापस जाना पड़ा, इस दौरान वह शुभमन गिल पर बुरी तरह से झल्ला उठे.
रोहित का एक तरह से यह टी20 में वापसी थी, वह इससे पहले नवंबर 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में इस फॉर्मेट में खेले थे.
रोहित ने मैच के बाद रन-आउट पर प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि जब ऐसा होता है तो आप निराश महसूस करते हैं, क्योंकि आप विकेट पर रहना चाहते हैं और टीम के लिए रन बनाना चाहते हैं.
आगे हिटमैन ने कहा कि पर सब कुछ आपके अनुसार नहीं होता है, हमने मैच जीत लिया, ये ज्यादा महत्वपूर्ण है. मैं चाहता था कि गिल आगे बढ़ें, दुर्भाग्य से एक बहुत अच्छी छोटी पारी खेलने के बाद आउट हो गए.