30 Dec 2024
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न में हुआ.
Photo: Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
इस चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया 184 रनों से जीता. इस तरह मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. बता दें भारतीय टीम को 340 रनों का टारगेट मिला था.
हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने बयान से संकेत दिए हैं कि वो कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. यह क्या निर्णय होगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं है.
रोहित ने कहा- जब नतीजे (मनमुताबिक) नहीं आते तो मुझे दुख होता है. क्यों नहीं आते, जब आप मौका रहते हुए खेल नहीं बदलते, चाहे वो गेंदबाज हो या बल्लेबाज.
'हमारे पास 3 मैच थे, पर्थ में हम जीते, लेकिन हमने जीतने के लिए ज़्यादातर मौकों का फायदा नहीं उठाया. आज भी हमारे पास मौका था, हमने कोशिश की, लेकिन युवा खिलाड़ी सीखेंगे.'
भारतीय कप्तान ने आगे कहा- मैं आज जहां खड़ा हूं, वहीं खड़ा हूं. कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर कुछ नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे. यह निराशाजनक है.
रोहित शर्मा ने कहा- यह मानसिक रूप से परेशान करने वाला है, लेकिन अब यह स्थिति है कि एक टीम के तौर पर हमें और मुझे कुछ चीजों पर गौर करने की जरूरत है.