केएल राहुल को मौका मिलेगा या नहीं? रोहित की दो टूक- उन्हें क्लीयर मैसेज भेज दिया

17 Sep 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

भारतीय टीम इसी महीने अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में होगा.

इस सीरीज के आगाज से ठीक पहले मंगलवार (17 सितंबर) को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेबाकी से सवालों के जवाब दिए.

इसी बीच केएल राहुल को टेस्ट मैच में खिलाने को लेकर सवाल किया गया, जिस पर रोहित ने कहा कि उन्हें सभी मैच खेलने का क्लियर मैसेज दिया गया है.

रोहित ने कहा- केएल राहुल के अंदर किस तरह क्वालिटी है, ये सभी जानते हैं. हम उन्हें यही मैसेज देना चाहते हैं कि वह सभी मैच खेलें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.

रोहित ने कहा- वापसी के बाद राहुल ने बढ़िया क्रिकेट खेला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया. दुर्भाग्य से वह हैदराबाद टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गया और फिर नहीं खेल सका.

रोहित बोले- मुझे उम्मीद है कि उसने जहां से छोड़ा था. वहीं से शुरू करेगा. मुझे इसका कोई कारण नहीं दिखता कि वह टेस्ट में क्यों नहीं बड़ा खिलाड़ी बन सकता.

हिटमैन रोहित ने आगे कहा- उसके (केएल राहुल) लिए ये जानना महत्वपूर्ण है कि वह अपने करियर को कैसे आगे लेकर जाना चाहता है.