Date: 15.01.2023 
By: Aajtak Sports

अपनी ही गलती से आउट हुए रोहित, निराश होकर पिच पर ही बैठे! 

भारत और श्रीलंका के बीच 15 जनवरी को तीसरा वनडे मैच हुआ.

Photos: Getty/Twitter

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली.

Photos: Getty/Twitter

रोहित शर्मा 42 रन बनाकर आउट हो गए और बड़ी पारी से चूक गए.

Photos: Getty/Twitter

रोहित शर्मा ने पुल शॉट खेला और सीधा फील्डर के हाथ में बॉल थमा बैठे.

Photos: Getty/Twitter

शॉट खेलते ही रोहित शर्मा को मालूम था कि वह आउट होने वाले हैं. 

Photos: Getty/Twitter

कैच लपकते ही रोहित शर्मा निराशा में पिच पर ही बैठ गए.

Photos: Getty/Twitter

रोहित शर्मा करीब ढाई साल से कोई शतक वनडे में नहीं लगा पाए हैं. 

Photos: Getty/Twitter