15 मार्च 2024
Credit: IPL, BCCI
मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा इस बार बतौर खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए दिखेंगे, हालांकि हिटमैन अभी इंजर्ड हैं.
वहीं हार्दिक पंड्या इस बार मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे. पंड्या ने इससे पहले दो IPL सीजन में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी की थी.
वहीं पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. पार्थिव ने जियो सिनेमा पर कहा रोहित हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हैं.
पार्थिव ने जियो सिनेमा पर कहा बुमराह पहली बार मुंबई इंडियंस में शामिल हुए थे, उनका सीजन अच्छा नहीं गया था.
तब ऐसा लग रहा था कि उन्हें (बुमराह) बीच सीजन में ही छोड़ दिया जाएगा लेकिन रोहित को लगा कि यह प्लेयर आगे चलकर अच्छा करेगा और उन्हें टीम में रखना चाहिए, उसके बाद आपने देखा कि 2016 से बुमराह का प्रदर्शन कैसे नेक्स्ट लेवल तक पहुंच गया.
वहीं हार्दिक पंड्या को लेकर पार्थिव पटेल ने कहा- ऐसा ही हार्दिक पंड्या के साथ भी हुआ, 2015 में शामिल होने के बाद हार्दिक छाए रहे, पर 2016 आईपीएल सीजन सीजन खराब रहा.
पार्थिव बोले- जब आप एक अनकैप्ड खिलाड़ी होते हैं, तो फ्रेंचाइजी जल्दी से रिलीज कर देती है और फिर यह देखती है कि खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी या घरेलू मैचों में कैसा प्रदर्शन कर रहा है, पर रोहित ने ऐसा नहीं होने दिया, इसी वजह से ये खिलाड़ी वो बन पाए जो वो आज हैं.