भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को बेंगलुरु में खेला गया.
इस मैच के दौरान ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज में पहली बार खाता खोला. उन्होंने अपनी 7वीं बॉल पर एक रन लिया.
बता दें कि रोहित शर्मा इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में बगैर खाता खोले आउट हुए थे. मगर तीसरे मैच में खाता खोल लिया.
तीसरे मैच में पारी के पहले ही ओवर की 5वीं बॉल पर रोहित के साथ एक वाकया हुआ. उनके बैट और फिर पैड से लगकर बॉल बाउंड्री पार गई थी.
मगर अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने उसे लेग बाय का चौका करार दिया था. मगर रोहित को यह बात दूसरे ओवर में पता चली और वो अंपायर से बात करने लगे. रोहित की आवाज माइक में कैद हो गई.
रोहित ने अंपायर से कहा- अरे वीरू, पहले वाला थाई पैड दिया था क्या? इतना बड़ा बैट लगा है. एक तो इधर 2 जीरो हो गया है.
रोहित यह बात कहते हुए हंसते नजर आए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्स को उनका अंदाज भी पसंद आया.
मैच में रोहित ने 69 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए. वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.