भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेलना है.
यह मुकाबला राजकोट में होगा. मगर इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है.
रोहित ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में 5 खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस समय वायरल फीवर से जूझ रही है. साथ ही कुछ खिलाड़ी घर गए हुए हैं.
तीसरे वनडे में प्लेइंग-11 चुनने के लिए 13 खिलाड़ी ही मौजूद रहेंगे. बता दें कि सीरीज पर भारत का 2-0 से कब्जा है.
अच्छी बात ये है कि शुरुआती दो मैचों में आराम करने वाले रोहित, विराट कोहली और कुलदीप यादव की वापसी हुई है.
शुभमन गिल आराम करेंगे. अक्षर पटेल चोटिल हैं. जबकि शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या घर चले गए हैं.
रोहित ने कहा- टीम में इस समय वायरल चल रहा है. इसलिए इस समय टीम में काफी अनिश्चितता है जिसमें हम कुछ नहीं कर सकते.