भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट सिर्फ 3 दिन में खत्म हो गया.
भारत ने इस मैच में पारी और 132 रनों से जीत हासिल की.
Pic Credit: Getty Imagesकप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद एक मज़ेदार किस्सा बताया, जिसमें अश्विन और जडेजा का जिक्र था.
रोहित शर्मा बोले कि मेरे लिए इन दोनों को मैच करना काफी मुश्किल रहता है.
रोहित ने बताया कि अश्विन उनसे कह रहे थे उनके 5 विकेट होने वाले हैं, उन्हें बॉलिंग करनी है.
जबकि जडेजा बोल रहे थे कि मेरे 250 विकेट होने वाले हैं, मुझे बॉलिंग करनी है.
रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के दमपर ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी है.