'पंत साहब ने दिमाग लगाया...', रोहित शर्मा ने सुनाया वर्ल्ड कप फाइनल का किस्सा

6 Oct 2024

Credit: Netflix/Getty

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन जारी है. इसके तीन एपिसोड भी Netflix पर प्रसारित हो चुके हैं. 

इस सीजन के तीसरे एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर्स रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह नजर आए.

इस दौरान खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल से जुड़ी यादें ताजा कीं. कप्तान रोहित शर्मा ने उस वाकये को भी को याद किया, जब ऋषभ पंत के माइंडगेम ने फाइनल में पूरी बाजी पलट दी.

रोहित ने कहा, 'किसी को ये चीज पता नही है, जब 30 बॉल में 30 रन चाहिए था तो उससे पहले एक छोटा सा ब्रेक हो गया. हमारे ऋषभ पंत ने दिमाग लगाकर उस गेम को रोक दिया था. उसने घुटने में कुछ टेपिंग करवाया.'

रोहित ने आगे कहा, 'उसने गेम को स्लोडाउन कर दिया क्योंकि गेम तेजी से चल रहा था. उस समय बल्लेबाज सोचता है कि गेंदबाज फटाफट बॉल डाले. उस मोमेंटम को तोड़ना था.'

रोहित कहते हैं, 'मैं फील्ड सेट कर रहा था और बॉलर से बात कर रहा था. उतने में मैंने देखा कि ऋषभ पंत गिरा हुआ है. फिजियो मैदान पर उसको टेपिंग कर रहा है. क्लासेन इंतजार कर रहा था कि मैच कब शुरू होगा. मुझे नहीं लगता कि वो ही हो सकता है, लेकिन एक रीजन हो सकता है कि हमारे पंत साहब ने दिमाग लगाया और हमारा काम हो गया.'

बता दें कि फाइनल में साउथ अफ्रीका की पारी में 16वें ओवर के बाद ऋषभ पंत थोड़ी तकलीफ में दिख रहे थे, ऐसे में उन्होंने फिजियो को मैदान पर बुलाने का फैसला किया और अपने घुटने पर पट्टी बंधवाई, जिससे तीन मिनट से ज्यादा समय तक मैच रुका रहा. 

क्रिकेट मैच में अक्सर देखा जाता है कि जब कोई बल्लेबाज लय में होता है तो ब्रेक के बाद उसका मोमेंटम बिगड़ हो जाता है, यही क्लासेन के साथ हुआ. उस मिनी ब्रेक के चलते क्लासेन की लय बिगड़ गई और उन्होंने धैर्य खो दिया.

हेनरिक क्लासेन का विकेट गिरने के बाद पंड्या, बुमराह और अर्शदीप ने ऐसा दबाव बनाया कि अफ्रीकी टीम बुरी तरह बिखर गई और भारत ने 7 रनों से मैच जीत लिया.