19 APR 2024
Credit: JIO, IPL, PTI, GETTY
आईपीएल 2024 के तहत मुल्लांपुर में 19 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच हुआ.
सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब को अपने घरेलू मैदान पर मुंबई से 9 रनों से हार झेलनी पड़ी.
इस मैच में पंजाब टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन चोट की वजह से नहीं खेले, उनकी जगह सैम करन ने कमान संभाली.
वहीं इस मैच के दौरान शिखर धवन और रोहित शर्मा के बीच जबरदस्त याराना देखने को मिला.
रोहित ने शिखर को देखते ही उनको गले लगा लिया, इसके बाद दोनों ने भांगड़ा के डांस स्टेप भी किए.
रोहित और शिखर धवन ने भारतीय टीम में खेलते हुए एक दूसरे के साथ लंबे समय तक ओपनिंग की है. दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग रही है.
इस आईपीएल में रोहित ने 7 मुकाबलों में 49.50 के एवरेज से 297 रन बनाए हैं. हिटमैन का स्ट्राइक रेट भी 164.08 का है. वह आईपीएल में रन बनाने के मामले में इस समय तीसरे नंबर पर हैं. कोहली के आईपीएल में इस समय सबसे ज्यादा रन हैं. नंबर 2 पर रियान पराग हैं.
वहीं गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने 5 आईपीएल मैचों में 30.40 के एवरेज और 125.61 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं.