रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया था.
तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित ने 121 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी. टी20 इंटरनेशनल में रोहित का ये पांचवां शतक रहा.
रोहित शर्मा अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए एक्शन में लौटने वाले हैं, जो 25 जनवरी से शुरू हो रही है.
क्रिकेट की ही बात करें तो रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज रोहित शर्मा ने तहलका मचाया हुआ है.
ओडिशा के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा ने पहली पारी में महज 12 रन देकर पांच विकेट लिए.
रोहित की इस शानदार गेंदबाजी के चलते ओडिशा अपनी पहली पारी में 130 रन ही बना पाया.
29 साल के रोहित शर्मा ने अबतक 18 फर्स्ट क्लास, 8 लिस्ट ए और 5 टी20 मैच खेलकर 42 विकेट चटकाए हैं.
अजिंक्य रहाणे भी रणजी ट्रॉफी में शिरकत कर रहे हैं. रहाणे केरल के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए.