भारत ने एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए.
बारिश से बाधित इस मैच में नेपाल ने पहले खेलते हुए 230 रन बनाए, जवाब में भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की.
डकवर्थ-लुईस पद्धति की वजह से भारत को 23 ओवर्स में जीत के लिए 147 रन बनाने का लक्ष्य मिला था.
भारत की ओर से इस मैच में रोहित शर्मा ने 74 तो शुभमन गिल ने 67 रनों की पारी खेली.
रोहित ने इस मैच की पारी में 5 छक्के लगाए. एशिया कप के किसी मैच में सबसे ज्यादा 7 छक्के सौरव गांगुली ने साल 2000 में लगाए थे.
वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 6, सुरेश रैना ने 5, वीरेंद्र सहवाग ने 5 छक्के 2008 में खेले गए एशिया कप में लगाए थे.
इसी तरह एशिया कप में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप (210) का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और शिखर धवन के है, जो उन्होंने 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया.
वहीं सचिन तेंदुलकर और मनोज प्रभाकर ने 1995 के एशिया क में 161 रन जोड़े थे.
वहीं रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 147 रन नॉट आउट बतौर ओपनर जोड़कर रिकॉर्ड बनाया.
गिल-रोहित की जोड़ी 10 विकेट से जीत में टॉप 4 रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गई.
इससे पहले 10 विकेट की जीत में 201* रन वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 रन जड़े थे.
वहीं सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने बतौर ओपनिंग जोड़ी 197* रन जिम्बाव्बे के खिलाफ बनाए.
इसी तरह शिखर धवन और गिल ने 192* रन की जिम्बाव्बे के खिलाफ 2022 में ओपनिंग पार्टनरशिप की थी.