भारतीय टीम के कप्तान और स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है.
रोहित किसी एक कैलेंडर ईयर में 50 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
साथ इस मामले में वो वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के बाद तीसरे प्लेयर बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने इस साल वनडे क्रिकेट में अपने 50 छ्क्के पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि वर्ल्ड कप 2023 में हासिल की.
न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को रोहित ने 46 रनों की धांसू पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के लगाकर यह उपलब्धि हासिल की.
किसी एक कैलेंडर ईयर में 50+ छक्कों का रिकॉर्ड 2015 में गेल (58) और 2019 में डिविलियर्स (56) के नाम दर्ज है.
इन तीनों के बाद चौथे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदा हैं, जिन्होंने 2002 में 48 छक्के जमाए थे.