'रोहित शर्मा तो बेहोश हो जाएंगे...', इस दिग्गज ने हिटमैन का उड़ाया मजाक! VIDEO

25 July 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया. अब ये दोनों वनडे और टेस्ट में ही खेलते नजर आएंगे. 

श्रीलंका दौरे से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने पहली प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि अब कोहली और रोहित जब तक चाहें वनडे क्रिकेट खेल सकते हैं. 

मगर पूर्व चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत का अलग मानना है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो रोहित पर एक मजाक उड़ाने जैसी टिप्पणी करते दिख रहे हैं.

एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में श्रीकांत ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप का जिक्र किया. इस वर्ल्ड कप तक रोहित 40 साल के हो जाएंगे. उन्होंने 262 वनडे में 10709 रन बनाए हैं.

पूर्व ओपनर के. श्रीकांत ने कहा- विराट कोहली तो मैं मानता हूं कि एक चैम्पियन खिलाड़ी है, लेकिन रोहित शर्मा को 2027 का वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए.

श्रीकांत ने कहा, 'वो (रोहित) साउथ अफ्रीका में होने वाले उस वर्ल्ड कप में बेहोश हो जाएंगे.' बता दें कि श्रीकांत इससे पहले भी कई बार रोहित पर निशाना साध चुके हैं.

IPL 2024 में फ्लॉप होने पर श्रीकांत ने रोहित को नो हिट शर्मा कहा था. जबकि 2011 वनडे वर्ल्ड कप वाली टीम चुनते समय भी चयनकर्ता रहे श्रीकांत ने रोहित को बाहर किया था.

IPL 2024 में फ्लॉप होने पर श्रीकांत ने रोहित को नो हिट शर्मा कहा था. जबकि 2011 वनडे वर्ल्ड कप वाली टीम चुनते समय भी चयनकर्ता रहे श्रीकांत ने रोहित को बाहर किया था.