6 SEP 2024
Credit: Getty, AP, Social Media, BCCI
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जितने क्रिकेट मैदान में पॉपुलर हैं, उससे ज्यादा वह सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं.
उनके इंस्टाग्राम पर ही 4 करोड़ 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं एक्स पर 2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. फेसबुक पर हिटमैन के 2 करोड़ प्लस फॉलोअर्स हैं.
रोहित ने 6 सितंबर को इंस्टाग्राम पर 3 फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर महफिल लूट ली.
रोहित शर्मा इन 3 फोटो में गंभीर और चिंतन की मुद्रा में दिख रहे हैं. वहीं एक अन्य फोटो में वह मुस्कुरा रहे हैं.
रोहित शर्मा अब बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते दिखेंगे.
2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.
वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानुपर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा.
ध्यान रहे रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 29 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था.