अंबानी फैमिली ने किया 'हिंद के सितारों' का सम्मान, रोहित-सूर्या-पंड्या का यूं हुआ स्वागत, VIDEO

6 July 2024

Credit: Getty/X/BCCI/PTI

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था.

फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौट चुकी है. 

अब अंबानी फैमिली की ओर से भारतीय खिलाड़ियों रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को सम्मानित किया गया है.

इस दौरान इन तीनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ. पूरे हॉल में देशभक्ति की भावना व्याप्त थी और 'लहरा दो' गाना बज रहा था.

बता दें कि रोहित, सूर्या और हार्दिक आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा हैं, जिसकी मालकिन नीता अंबानी हैं. 

स्वदेश लौटने के बाद भारतीय टीम ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

खिलाड़ियों ने इस दौरान पीएम मोदी से अपने अनुभव शेयर किए. विश्व विजेता टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भी अपने विचार रखे.