रिटायरमेंट पर रोहित ने दिया ऐसा बयान, पचा नहीं पाएंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर!

18 Sep 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

भारतीय टीम को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा.

उससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जियो सिनेमा से बात करते हुए एक ऐसा बयान दिया है, जो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बुरा लग सकता है.

दरअसल, रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उनसे रिटायरमेंट से वापस आने को लेकर बात हुई.

उन्होंने कहा, 'खिलाड़ी संन्यास लेते हैं और फिर वापस क्रिकेट खेलने आ जाते हैं. भारत में ऐसा नहीं हुआ और यहां ऐसा मुश्किल से देखने को मिलता है.'

'मैं दूसरे देशों के खिलाड़ियों को देखता हूं. वो रिटायरमेंट लेकर फिर यू-टर्न ले लेते हैं. तो आपको समझ नहीं आता है कि किसी खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है या नहीं.'

हिटमैन ने कहा- मेरा फैसला आखिरी है और मैं बहुत स्पष्ट हूं. जिस फॉर्मेट में खेलना मुझे बहुत ज्यादा पसंद था, उसे अलविदा कहने का वह सबसे सही समय था.

बता दें पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम संन्यास तोड़कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेले थे. इससे पहले भी कई पाकिस्तानी प्लेयर संन्यास से वापस लौटकर क्रिकेट खेल चुके.