This is a paragraph (p)
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया.
PIC: Getty ImagesThis is a paragraph (p)
मौजूदा पीढ़ी के शानदार ओपनर्स में से एक रोहित शर्मा को 'हिटमैन' भी कहा जाता है.
This is a paragraph (p)
रोहित शर्मा को 'हिटनैम' नाम टीवी क्रू के एक सदस्य पीडी ने दिया था.
This is a paragraph (p)
रोहित ने जब पहली बार वनडे में दोहरा शतक लगाया था तब उन्हें यह नाम मिला.
This is a paragraph (p)
पीडी ने रोहित से कहा था कि आपने हिटमैन जैसी बैटिंग की और आपका नाम भी Ro-'Hit' है.
This is a paragraph (p)
रवि शास्त्री भी वहीं खड़े थे और वह कमेंट्री के दौरान रोहित को 'हिटमैन' कहकर बुलाने लगे.
This is a paragraph (p)
रोहित अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी कप्तानी करेंगे.