15 SEP 2024
Credit: BCCI, Getty
भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होगा.
सीरीज का दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप) के तहत हो रहे पहले टेस्ट को खेलने के लिए भारतीय टीम चेन्नई पहुंच चुकी है.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास एक ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है जो भारतीय इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है.
इस मुकाम तक पहुंचने के लिए भारत बस एक और टेस्ट जीत से दूर है और बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में उसके पास यह मौका होगा.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने अब तक कुल 579 मैच खेले हैं, इसमें टीम इंडिया ने अब तक 178 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि इतने ही मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा भारत ने 222 टेस्ट मैच ड्रॉ खेले हैं और एक मैच टाई रहा है.
ऐसे में अगर टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम को हरा देती है तो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया द्वारा जीते गए टेस्ट मैचों की संख्या हारे गए टेस्ट मैचों की संख्या से ज्यादा होगी.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ चार टीमें ऐसी हैं जिनके नाम हार से ज्यादा जीत दर्ज हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 866 टेस्ट मैच खेले हैं और उसके नाम 414 जीत और 232 हार हैं.
इसके बाद इंग्लैंड के नाम कुल 1077 टेस्ट मैचों में 397 जीत और 325 हार हैं.
वहीं साउथ अफ्रीका के नाम 466 टेस्ट मैचों में 179 जीत और 161 हार हैं. जबकि पाकिस्तान के नाम 458 मैचों में 148 जीत और 144 हार हैं.